चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर गंभीर

चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर गंभीर

चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जो कभी लोगों को अपने चुटकुलों से गुदगुदाया हसाया करते थे और अपनी मिमिक्रियों के लिए जाने जाते थे, उनकी तबियत एक बार फिरसे बिगड़ गयी है.बात करें पिछले दिनों की तो राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे उनकी हालत में काफी सुधार देखने को मिला था. लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक एक बार फिर उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की डॉक्टरों की एक टीम लगातार राजू श्रीवास्तव की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं, चिंता की बात ये है कि वे अभी तक होश में नहीं आए हैं.

25 मिनट तक रुकी ऑक्सीजन सप्लाई 

राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए एक हफ्ते हो चुके हैं, बीते शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव का एमआरआई कराया गया, जिसमें सर के ऊपर वाले भाग में कुछ निशान मिले थे, जिन्हे डॉक्टर इंजरी बता रहे हैं. यह इंजरी चोट लगने के कारण नहीं हुई, बल्कि दिमाग में 25 मिनट तक ऑक्सीजन न पहुँचने की वजह से हुई है, जिससे दिमाग के एक विशेष हिस्से को भारी नुकसान हुआ है, आपको बताते चलें की एमआरआई में निकली इंजरी का कारण चोट नहीं बल्कि बेहोश होने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई रुकना है. 
  
कुशाग्र उपाध्याय